RAIN ALERT: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Date:

हैदराबाद\रायपुर: अरब सागर के ऊपर बने चक्रवाती घेरा बनने के कारण केरल और उसके आसपास राज्यों में भारी बारिश हो रही है. 8 अक्टूबर के बाद से ही मौसम विभाग ने मानसून की विदाई की घोषणा कर दी थी. लेकिन एक बार फिर देश भर के कई राज्यों में बारिश हो रही है. केरल में बारिश का रेड अलर्ट जारी है. कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. इसी के साथ तेलंगाना में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां भी शनिवार को कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली थी. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश जारी है. शनिवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई थी.शुक्रवार से ही कई राज्यों में बारिश हो रही है. गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मानसून वापसी की अनुकूल परिस्थितियां बनती जा रही है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, तटीय उत्तरी ओडिशा, तटीय उत्तरी आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव हो रहा है. मानसून की विदाई के बाद भी फिर से बारिश के हालात बन रहे हैं. इसी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं.

मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे केरल के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र चिह्नित हो गया है. जिससे अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में 14 अक्टूबर तक 1131 मिलीमीटर बारिश

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जून 2021 से 14 अक्टूबर तक राज्य में 1131 मिमी औसत बारिश हुई है. (Rain update in raipur). कोरबा जिले में सर्वाधिक 1530.1 मिमी और महासमुंद जिले में सबसे कम 935.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सरगुजा में 952.6 मिमी, सूरजपुर में 1275.4 मिमी, बलरामपुर में 1077.9 मिमी, जशपुर में 1131.7 मिमी, कोरिया में 1031.2 मिमी, रायपुर में 969.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1026.6 मिमी, गरियाबंद में 1081.4 मिमी, धमतरी में 1035.6 मिमी, बिलासपुर में 1121.3 मिमी, मुंगेली में 1134.7 मिमी, रायगढ़ में 943.5 मिमी, जांजगीर चांपा में 1158.1 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1418.9 मिमी, दुर्ग में 1018.2 मिमी, कबीरधाम में 983.1 मिमी, राजनांदगांव में 1010.4 मिमी, बालोद में 947.7 मिमी, बेमेतरा में 1239.9 मिमी, बस्तर में 1182.8 मिमी, कोंडागांव में 1128.8 मिमी, कांकेर में 1049.3 मिमी, नारायणपुर में 1302.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1248.3 मिमी, सुकमा में 1453.5 मिमी, और बीजापुर में 1272 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...