Home Trending Now रेलवे ने रद्द की 300 ट्रेनें, ऐसे चेक करें ट्रेन का पूरा...

रेलवे ने रद्द की 300 ट्रेनें, ऐसे चेक करें ट्रेन का पूरा स्टेटस

0

दिल्ली। देश में हर दिन लाखों लोग रेल का सफर करते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश का सबसे भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट माना जाता है. ऐसे में भारतीय रेलवे की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. मौसम समेत कई अन्य ऐसे कारण हैं जिससे रेलवे ट्रैफिक पर अच्छा खासा असर पड़ता है. ऐसे में कई बार रेलवे को अपनी कई ट्रेन रद्द करनी पड़ती है. कई का शेड्यूल बदलना पड़ता है और कई बार ट्रेन्स का रूट डायवर्ट किया जाता है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को ही झेलनी पड़ती है.रेलवे ने रद्द की 300 ट्रेनें आज भी रेलवे ने 300 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दरअसल अलग-अलग वजहों से भारतीय रेलवे ने 310 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं. इसके अलावा 36 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही 6 ट्रेन को रिशेड्यूल कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपने भी आज कोई ट्रैवल प्लान बनाया है और आपको ट्रेन से सफर करना है तो जरूरी है कि अपनी ट्रेन का स्टेटस जान लें. ताकि स्टेशन पहुंचने के बाद आपको किसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े.अपनी ट्रेन को लेकर पूरी जानकारी कैसे हासिल करनी है, इसके लिए हम आपको एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले रेलवे की ऑफिशिल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाना है. यहां आपको उन तमाम ट्रेनों की लिस्ट मिल जाएगी जो अलग-अलग कारणों से प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा आप NTES मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी अपनी ट्रेन को लेकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. यहां कुछ आसान स्टेप्स के जरिए आपकी ट्रेन का पूरा स्टेटस आपके सामने होगा.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version