Home Trending Now मंत्री का निधन, पड़ा दिल का दौरा

मंत्री का निधन, पड़ा दिल का दौरा

0

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के उद्योग और आईटी मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी (Industries and IT Minister Mekapati Goutham Reddy ) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सोमवार की सुबह सीने में दर्द के चलते अचानक जमीन पर गिर पड़े. हालांकि उस वक्त उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें तुरंत हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ICU में इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. गौतम रेड्डी नेल्लोर जिले के आत्मकुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और जगन कैबिनेट में मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. गौतम रेड्डी हाल ही में दुबई गए हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version