RAILWAY TRAIN CANCELLED : 14 trains cancelled due to non-interlocking…
बिलासपुर। राजनांदगांव–नागपुर तीसरी रेललाइन परियोजना के तहत तुमसर रोड यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसी काम का हवाला देते हुए रेलवे ने यात्रियों पर बड़ा असर डालने वाला फैसला लिया है। 24 से 31 जनवरी 2026 के बीच कुल 14 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 4 ट्रेनें बीच रास्ते में समाप्त होंगी और 2 ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा।
रेलवे के अनुसार यह निर्णय सुरक्षा और निर्माण कार्य को देखते हुए लिया गया है, लेकिन रोज़ाना सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। खासकर बालाघाट, गोंदिया, इतवारी, दुर्ग और तुमसर रोड रूट के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी।
रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें –
24 से 31 जनवरी के बीच तुमसर रोड–तिरोडी, तिरोडी–तुमसर रोड, इतवारी–तिरोडी पैसेंजर, बालाघाट–इतवारी मेमू सहित कुल 14 पैसेंजर और मेमू ट्रेनें नहीं चलेंगी।
28 से 31 जनवरी के बीच दुर्ग–गोंदिया, गोंदिया–इतवारी, डोंगरगढ़–गोंदिया जैसी अहम मेमू सेवाएं भी रद्द रहेंगी।
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें –
24 से 31 जनवरी के बीच चलने वाली कुछ डेमू ट्रेनें अब तुमसर रोड तक नहीं जाएंगी। ये ट्रेनें गोबरवाही स्टेशन पर ही समाप्त होंगी, जिससे तुमसर रोड और आसपास के यात्रियों को वैकल्पिक साधन ढूंढने पड़ेंगे।
नियंत्रित रहने वाली ट्रेनें –
29 जनवरी को इतवारी–कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस को 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। 31 जनवरी को अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस को इतवारी–गोंदिया सेक्शन में 40 मिनट रोका जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
