Trending Nowदेश दुनिया

रेली मंत्री अश्विनी वैष्णव को मिला उत्कृष्ट सम्मान, IIT कानपुर ने ‘distinguished alumnus award’ से नवाजा

नई दिल्ली। रेली मंत्री अश्विनी वैष्णव को आईआईटी कानपुर द्वारा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अश्विनी वैष्णव (एमटी / आईएमई / 1994), केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार, राहुल गर्ग, बी 2 बी ईकॉमर्स यूनिकॉर्न मोग्लिक्स के कोफाउंडर और फिटनेस प्लेटफॉर्म क्योर.फिट के सह-संस्थापक मुकेश बंसल को विशिष्ट पूर्व छात्र से नवाजा गया है। मंगलवार को एक ट्वीट में 11 IIT पूर्व छात्रों के नामों का ऐलान किया गया। इसे IIT कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर ने जारी किया है। साल 1989 में विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार (डीएए) शुरू हुआ था। ये पुरस्कार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर द्वारा अपने पूर्व छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में नवाजा जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है।

अश्विनी वैष्णव

संस्थान हर साल अपने पूर्व छात्रों के परामर्श से उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है जिन्होंने इन चार क्षेत्रों में अकादमिक उत्कृष्टता, व्यावसायिक उत्कृष्टता, उद्यमिता और प्रबंधन और बड़े पैमाने पर मानवता की सेवा से संबंधित कोई अन्य गतिविधि में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।

DAA 2021 के लिए चुने गए दूसरे IIT कानपुर के पूर्व छात्र

प्रोफेसर राजेश कुमार गुप्ता (बीटी/ईई/1984), प्रतिष्ठित प्रोफेसर, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो

प्रोफेसर अभय ललित देशपांडे (MSC2/PHY/1987), प्रोफेसर, भौतिकी और खगोल विज्ञान विभाग, स्टोनी ब्रुक विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क

प्रो. विजय विट्टल (एमटी/ईई/1979), प्रोफेसर, एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी, एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी

राकेश भार्गव (BT/CHE/1973), फ्रेसेनियस काबी ऑन्कोलॉजी लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष

सौरभ चंद्र (बीटी/ईई/1976), पूर्व सचिव, भारत सरकार, अध्यक्ष, एमसीएक्स इंडिया लिमिटेड

वर्तिका शुक्ला (BT/CHE/1988), अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड

डॉ देव जोनेजा (बीटी/एमई/1984), एक्सोडस प्वाइंट कैपिटल मैनेजमेंट, यूएस में मुख्य जोखिम अधिकारी

हेमंत कुमार जालान (BT/CHE/1977), इंडिगो पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडिगो पेंट्स में प्रबंध निदेशक

IIT कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर ने लिखा, “हमें वास्तव में उन सभी की उपलब्धियों पर गर्व है। सभी पुरस्कार विजेताओं को मेरी हार्दिक बधाई।” इससे पहले IIT कानपुर की तरफ से भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और सरकार के कई नेताओं को पुरस्कर्त किया जा चुका है। 2020 में, आर.के. माथुर, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पहले उपराज्यपाल, दूरदर्शन के संस्थापक गोकुल राजाराम, डॉ आशीष गुप्ता, सह-संस्थापक और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक, हेलियन एडवाइजर्स, वेद आर्य, सृजन और बुद्ध के संस्थापक; और डॉ सुब्रत मित्रा ने भी डीएए सम्मान पाने वालों की सूची में जगह बनाई।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: