भिलाई: विश्व की सबसे लंबी रेल पांत तैयार करने वाली भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) में मंगलवार और बुधवार के दरमियानी रात रोल टेबल से रेल बाहर आ गई। घटना में ठेका श्रमिक बाल-बाल बच गया, जो रेल के फिनिशिंग के काम में जुटा था। गनीमत रही कि यहां बड़ा हादसा टल गया। कर्मचारी यहां मौजूद रहते हैं, लेकिन किसी को भी नुकसान नहीं हुआ।
घटना फिनिशिंग बिल्डिंग की है। जहां वेल्डिंग होकर आने वाले लांग्स रेलपांत का ग्रेडिंग और प्रेस किया जाता है। इस काम में हर शिफ्ट के दौरान कर्मचारी लगे रहते हैं। यूआरएम के फिनिशिंग बिल्डिंग में हर दिन वेल्डिंग के बाद 150 पैनल ग्रेडिंग और प्रेस होकर फिनिश कर लिए जाते हैं। यहां काम की गति पहले से ही बेहतर है। इस वजह से दबाव है, लेकिन अधिक नहीं है।
यूआरएम की फिनिशिंग बिल्डिंग से हर माह लांग्स रेलपांत की 70 से अधिक रेक डिस्पेच कर रहे हैं। बीएसपी के नियमित और ठेका श्रमिक इस काम में जुटे हुए हैं कि इसकी संख्या में और इजाफा हो। जल्दबाजी की वजह से इस तरह की घटना पेश आती है। यूनिवर्सल रेल मिल से विश्व की सबसे लम्बी 130 मीटर लंबाई के सिंगल रेल का व्यावसायिक उत्पादन किया जा रहा है। इस मिल में 1.2 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन करने की क्षमता है।
यूआरएम के साथ-साथ लांग रेल वेल्डिंग कॉम्प्लेक्स है, जिसे रेल वेल्डिंग के लिए विश्व स्तरीय नवीनतम टेक्नोलोजी से स्थापित किया गया है। यह वेल्डिंग कॉम्प्लेक्स 260 मीटर लंबाई के रेल पैनल्स को वेल्ड करने के लिए पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक फ्लैश बट वेल्डिंग मशीन और पूरी तरह ऑटोमेटिक लांग रेल हैंडलिंग सुविधा से सुसज्जित है।