डबल मर्डर से दहला रायगढ़: घर में सो रहे बुजुर्ग भाई बहन की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Date:

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सिटी कोतवाली के ठीक सामने पुरानी हटरी के अंदर देर रात घर में सो रहे बुजुर्ग भाई-बहन की अज्ञात लोगों ने जघन्य हत्या कर दी। आज सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घर के आंगन में पड़े दोनों के शवों के पास मिले सबूतों के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की मदद लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि सिटी कोतवाली से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुई इस दोहरे हत्याकांड पर पुलिस की देर रात होने वाली गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरानी हटरी निवासी सीताराम जायसवाल (70) एवं उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68) की लाश आज सुबह उनके ही घर में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

भाई बहन की हत्या की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजते हुए मौके पर मिले सबूतों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। साथ ही साथ आरोपियों को पकडऩे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या की वारदात के बाद पुलिस टीम डॉग स्क्वायड लेकर घटना स्थल पहुंची जो सांई मंदिर, श्याम टाकीज होते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ पहुंची।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related