RAIGARH ACCIDENT : Girl driving car at high speed, ran over woman and two youths
रायगढ़, 2 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 30 अक्टूबर को हुए भीषण सड़क हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने घटना की पूरी सच्चाई उजागर कर दी है। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, एक महिला और दो युवक। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हा के चाल्हा चौक के पास का है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बेकाबू कार रॉन्ग साइड से आकर सड़क किनारे खड़ी महिला और बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारती है। टक्कर के बाद कार से एक युवती और दो युवक उतरते दिखाई देते हैं, जो मौके से फरार हो जाते हैं।
पुलिस के अनुसार, हादसे में कार चालक की लापरवाही साफ झलकती है। टक्कर के बाद महिला और दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ललिता मिंज (35 वर्ष) निवासी रामपुर, फकीर मोहन पटेल (33 वर्ष) निवासी परसदा, और अमित किंडो (26 वर्ष) निवासी मैनपाट के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी प्रभा तिर्की ने बताया कि कार एक युवती चला रही थी। वह बेहद तेज रफ्तार में थी और पहले सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मारी, फिर बाइक सवारों को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक कई मीटर दूर जा गिरे, एक का सिर फट गया और दूसरे को गंभीर चोट आई।
घटना के बाद मौके पर डॉयल 112 की टीम पहुंची और शवों को अस्पताल भिजवाया गया। मृतक अमित किंडो मैनपाट का रहने वाला था और जेसीबी चालक के रूप में काम करता था, जबकि फकीर मोहन पटेल सारंगढ़ के गोबरसिंघा का निवासी था।
फिलहाल पुलिस ने कार मालिक और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
