Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID : सीबीआई ने शिमला में ईडी के फरार सहायक निदेशक के परिसर में की छापेमारी, 1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद

RAID: CBI raids the premises of absconding ED Assistant Director in Shimla, cash worth Rs 1 crore recovered

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शिमला में उस सहायक निदेशक के परिसर में छापेमारी की है, जो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चंडीगढ़ में रिश्वत लेने के दौरान फरार हो गए थे। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि ईडी के सहायक निदेशक और उनके भाई विकास दीप, जो दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक हैं, एक व्यवसायी से कथित तौर पर रिश्वत की रकम ले रहे थे।

व्यवसायी की शिकायत पर सीबीआई ने योजना बनाई और रिश्वत लेते वक्त आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी सूचना मिलते ही मौके से फरार हो गया। सीबीआई ने अब तक आरोपी के आवास पर छापेमारी कर लगभग 56 लाख रुपये की नकदी बरामद की है, और फरार अधिकारी द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी ईडी कार्यालय से मिल गई है।

सीबीआई ने विकास दीप को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है और मामले में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है। ईडी के सूत्रों के अनुसार, इस मामले के बाद आरोपी ईडी अधिकारी और उनके पर्यवेक्षी अधिकारियों को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया है।

 

 

Share This: