Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID BREAKING : IAS संजीव हंस के पास मिला सोना, ED ने किए कई दस्तावेज बरामद

RAID BREAKING: Gold found with IAS Sanjeev Hans, ED recovered many documents

पटना। IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के विभिन्न ठिकानों पर दो दिनों से चल रही छापेमारी पूरी हो गई. इन दोनों के ठिकानों से ईडी ने कई दस्तावेज बरामद किये हैं. बरामद दस्तावेजों में कई साझा कारोबार के अलावा बैंकों में लाखों रुपये के लेनदेन की जानकारी है.

पुणे और दिल्ली में कुछ साझा संपत्तियों से जुड़े कागजात भी ED के हाथ लगने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि गुलाब यादव के ठेकेदारी समेत अन्य कारोबार में अधिकारी संजीव हंस की स्वयं या पत्नी के नाम से साझेदारी भी पाई गई. जानकारी के अनुसार, बरामद सभी दस्तावेजों की जांच आगे की जाएगी और जांच के आधार पर आगे कार्रवाई होगी.

इस बीच IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी के दौरान कई नई जानकारी सामने आई है. दोनों कि ठिकानों से पंद्रह से अधिक बेशकीमती ब्रांड के घड़ी बरामद जिसकी कीमत लगभग 40 लाख के करीब है. एक किलो से अधिक सोना के जेवरात ED ने बरामद किये हैं. संजीव हंस ने पिता के नाम पर कई प्रॉपर्टी बना रखी है. इसके साथ ही अमृतसर में एक मकान भी है. बता दें कि संजीव हंस के पिता पंजाब सरकार से सेवानिवृत्त हैं.

संजीव हंस ने विगत वर्षों में काफी विदेश यात्रा भी की है. ED इस बात का भी पता लगा रही है कि संजीव हंस ने सरकार से परमिशन ली थी या नहीं. गोवा समेत कई शहर में प्रॉपर्टी की जानकारी भी सामने आई है. ED की टीम जब संजीव हंस के घर पहुंची तो संजीव हंस ने अपने आपको एक कमरे में बंद कर लिया. ED की टीम संजीव हंस के घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और छापेमारी की.

बताया जा रहा है कि गुलाब यादव के बैंक खाते में चार करोड़ कैश जमा मिले हैं. इसमें से कुछ लाख विगत लोकसभा चुनाव में खर्च करने की जानकारी मिली. इस बीच पीड़ित महिला का बयान भी आज ED ने दर्ज किया है. महिला ने बताया कि गुलाब यादव ने उसे 90 लाख कैश दिया और एक 20 लाख की गाड़ी दी थी.

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: