Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID BREAKING : PSC मामले में ED की एंट्री, 3 नामी लोगों के ठिकानों पर ईडी का छापा, मचा हड़कंप ..

RAID BREAKING: ED’s entry in PSC case, ED’s raid on the bases of 3 famous people, created a stir ..

डेस्क। राजस्थान के डूंगरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. राजस्थान में REET पेपर लीक मामले में पीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के अलावा दो अन्य के यहां ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापे की खबर है. इस मामले में राजस्थान सरकार द्वारा गठित एसओजी द्वारा जांच की जा रही थी. कटारा के अलावा उनके भांजे विजय डामोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कटारा के यहां से पुलिस ने 51 लाख कैश और डामोर के यहां से गिफ्ट में मिला सोने का कड़ा बरामद किया है. इसके बाद अब ईडी की इंट्री हो गई है.

ईडी की अलग-अलग टीमों ने डूंगरपुर के अलावा जयपुर और बाड़मेर में छापेमारी की है. ऐसी खबरें हैं कि REET पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ईडी ने जांच शुरू की है. इसी कड़ी में आज कटारा के अलावा सुरेश ढाका व सुरेश विश्नोई के यहां छापे की बात सामने आ रही है. कटारा के घर जब ईडी की टीम पहुंची, तब उनके घर पत्नी व बेटा ही थे. ईडी ने टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की. हालांकि अधिकृत तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, क्योंकि कटारा के निवास के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं. भीतर जाने की किसी को अनुमति नहीं है.

गौरतलब है कि राजस्थान पीएससी के सदस्य रहते हुए कटारा पर REET के पेपर बेचने के आरोप हैं. कटारा ने अपने भांजे विजय डामोर के माध्यम से ही पेपर बेचा था. इसकी जांच के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. ऐसी खबरें हैं कि इस जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जानकारी भी शामिल है, इसलिए ईडी ने अपनी जांच शुरू की है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: