RAID BREAKING : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आवास में ED की दबिश

Date:

RAID BREAKING: ED raids the residence of State Congress President

राजस्थान में पेपर लीक मामले में ईडी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंच गई है। ईडी ने पेपर लीक मामले में आज कई जगह छापे मारे और कार्रवाई को अंजाम दिया। दूसरी तरफ ईडी ने निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला के आवास पर भी छापे मारे है। आज अलसुबह डोटासरा के सीकर और जयपुर आवास पर ईडी ने छापे मारे हैं। ईडी की कुल 12 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है। जिनमें जयपुर में तीन और सीकर में दो ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है। ईडी डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। जबकि निर्दलीय विधायक हुडला के 7 ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। सीएम अशोक गहलोत ने आज दोपहर में प्रेस वार्ता बुलाई है। माना जा रहा है कि गहलोत ईडी के छापे ही बोलेंगे।

बता दें हुडला को हाल ही में कांग्रेस ने महुवा से प्रत्याशी बनाया है। हुडला ने गहलोत सरकार को बचाने में मदद की थी। हुडला पर पहली बार ईडी ने रेड डाली है। सियासी जानाकरों का कहना है कि कांग्रेस में शामिल होते ही ईडी के निशाने पर हुडला आ गए है। पेपर लीक मामले को बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल लगातार उठा रहे हैं। हुडला और किरोड़ी एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते है।

कलाम कोचिंग ईडी के दायरे में

इससे पहले ईडी ने सीकर के कलाम कोचिंग पर छारे मारे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि कलाम कोचिंग कांग्रेस के बड़े नेता की है। ईडी को छापेमार कार्रवाई में अहम सबूत मिले है। कलाम कोचिंग संचालिका आऱपीएस अधिकारी की पत्नी के मोबाइल से ईडी को कुछ अहम सबूत मिले है। ऐसे में माना जा रहा है कि ईडी ने उन्हीं सबूतों के आधार पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर छारे मारे है। इस कार्रवाई को लोग वरिष्ठ और कद्दावर कांग्रेस नेता से जोड़कर भी देख रहे हैं। चर्चा है कि कलाम कोचिंग में नेता के निकटवर्ती परिजन भी हिस्सेदार बताए जा रहे हैं। पिछले दिनों RPSC भर्ती में हुए घोटाले के मद्देनजर भी ईडी की इस रेड को जोड़कर देखा जा रहा है। कलाम कोचिंग का नाम विधानसभा में भी उठ चुका है। एक साथ कई सलेक्शन RAS भर्ती परीक्षा में देने के कारण यह कोचिंग पहले भी चर्चा में आ चुका है।

हुडला के कांग्रेस में शामिल होते ही छापे

राजस्थान के दौसा जिले के महुवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला को कांग्रेस का टिकट मिलते ही ईडी ने छापे मारे है। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन पूरे शहर में चर्चाओं का दौर जारी है। माना यह भी जा रहा है कि बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों ईडी को जो शिकायत की थी और कुछ कोचिंग वालों ने ईडी को जो जानकारी दी है। उसी के आधार पर छापे मारे है। बता दें विधायक ओमप्रकाश हुडला के भाई को 26 जुलाई 2022 को एक छात्र को फर्जी परीक्षार्थी बनाकर परीक्षा दिलाने का आरोप है। पुलिस ने इस संबंध में उनके भाई को गिरफ्तार भी किया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...