Trending Nowशहर एवं राज्य

CG News: रामानुजगंज-बलरामपुर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्यासी बिगाड़ सकते है, भाजपा-कांग्रेस का समीकरण।

भाजपा कांग्रेस दोनो में,किस बागी पार्टी के प्रत्यासी का होगा पल्ला भारी, किसे मिलेगी बागियों का जोर का झटका धीरे से।

भाजपा के अधिकृत प्रत्यासी रामविचार नेताम और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्यासी डाक्टर अजय तिर्की के लिए नहीं है राह आसान।

बलरामपुर(आफताब आलम की रिपोर्ट) बलरामपुर जिले के रामानुजगंज-बलरामपुर विधानसभा में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है,जिसमें भाजपा से पूर्व मंत्री रामविचार नेताम तथा कांग्रेस से नगर निगम अंबिकापुर के महापौर अजय तिर्की को प्रत्याशी बनाया गया है, जहां भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन फॉर्म निकाले हैं और भरने की प्रक्रिया प्रारंभ किए है, वही भाजपा और कांग्रेस के बागी प्रत्यासी भी नामांकन निकल रहे हैं, और भर रहे हैं।
कांग्रेस से बागी प्रत्याशी के रूप में विधायक बृहस्पति सिंह के समर्थक करमचंद सिंह ने नामांकन फॉर्म दाखिल किया है, वही भाजपा के बागी प्रत्याशी के रूप में भी पूर्व मंत्री रामविचार नेताम के विरोधी खेमा भी सक्रिय है, और वह भी नामांकन फॉर्म भरकर, भाजपा के प्रत्याशी रामविचार नेताम का भी समीकरण बिगाड़ने में लगे हुए है।
जहां एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की धुआंधार जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं, तथा दूसरी ओर भाजपा के प्रत्यासी पूर्व मंत्री रामविचार नेताम भी अपने प्रचार अभियान में लगे हुए हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस के बागी प्रत्याशी भी क्षेत्र में दौरा कर निरंतर भाजपा और कांग्रेस का समीकरण बिगड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या नाम वापसी के समय, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने बागी प्रत्याशियों को मना कर, फॉर्म वापसी करा सकते भी है या नहीं।

प्रोफाइल फोटो कांग्रेस भाजपा प्रत्यासी का

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: