Trending Nowशहर एवं राज्य

RAHUL GANDHI TRAIN VIDEO : बिलासपुर से रायपुर तक छोटी सी रेल यात्रा में दिखी भारत की झलक, राहुल ने शेयर किया वीडियो ..

RAHUL GANDHI TRAIN VIDEO: A glimpse of India seen in a short train journey from Bilaspur to Raipur, Rahul shared the video..

रायपुर। राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर तक किए ट्रेन सफर का वीडियो शेयर किया है, और बताया कि बिलासपुर से रायपुर तक छोटी सी रेल यात्रा में दिखी भारत की झलक! करोड़ों लोगों को मंज़िलों तक पहुंचाती, देश की विविधता को दर्शाती – सही मायने में भारत का प्रतिबिंब है, भारतीय रेल।

बता दें की बीते दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रेन में सफर किया था। इस दौरान पैसेंजर्स से उनकी समस्याओं पर बात भी की। राहुल ने ट्रेन में मौजूद महिला हॉकी खिलाड़ियों से बात की। उनकी ट्रेनिंग और उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा।

बिलासपुर में हुए कांग्रेस के आवास सम्मेलन में शामिल होने के बाद राहुल बिलासपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुए थे। वे शाम करीब पौने छह बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान ट्रेन में उनके साथ CM भूपेश बघेल और प्रभारी कुमारी सैलजा भी थीं। राहुल ने ट्रेन में सामान्य यात्रियों की तरह सफर किया और घूम-घूमकर लोगों से भी मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी ली थी।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: