Trending Nowदेश दुनिया

Rahul Gandhi ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने पर सरकार से स्पष्टता मांगी, पूछा- अब तक कितने छात्रों को निकाला गया और कितने फंसे हुए हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार 2 मार्च को यूक्रेन में भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया पर स्पष्टता मांगी।

यूक्रेन के खार्किव शहर में मारे गए भारत के एक मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का जिक्र करते हुए  राहुल गांधी ने सरकार से पूछा कि अब तक कितने छात्रों को निकाला गया है और कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।

उन्होंने “आगे की त्रासदी” से बचने के लिए क्षेत्रवार निकासी योजना का विवरण भी मांगा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “हम इसमें शामिल परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति और संचार देना चाहते हैं।”

राहुल गांधी ने मंगलवार को यूक्रेन के खार्किव में नवीन की मौत पर शोक व्यक्त किया और केंद्र सरकार से सभी फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए रणनीति तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “भारतीय छात्र नवीन की यूक्रेन में जान गंवाने की दुखद खबर मिली। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: