RAHUL GANDHI : वोट चोरी पर राहुल गांधी का वार, बोले– “अभी असली हाइड्रोजन बम बाकी है”

RAHUL GANDHI: Rahul Gandhi attacks vote theft, says, “The real hydrogen bomb is yet to come.”
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सॉफ्टवेयर के जरिए कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से डिलीट किए जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और चुनाव आयोग जानबूझकर जांच रोक रहा है।
राहुल ने दावा किया कि इस घोटाले के पास उनके पास “ब्लैक एंड व्हाइट” सबूत हैं, लेकिन फिलहाल वह सिर्फ नींव रख रहे हैं। उन्होंने कहा –
“यह हाइड्रोजन बम नहीं है, असली खुलासा अभी बाकी है। मैं बिना प्रूफ स्टेज पर नहीं चढ़ूंगा।”
राहुल गांधी के आरोप
• बूथ के पहले वोटर के नाम का इस्तेमाल कर वोट डिलीट किए जा रहे हैं।
• कांग्रेस के मजबूत बूथों को टारगेट किया गया।
• 6018 मतदाताओं का नाम हटाने की कोशिश आलंद (कर्नाटक) विधानसभा क्षेत्र में हुई।
• नाम हटाने के लिए जिन मोबाइल नंबरों का उपयोग हुआ, वे कर्नाटक से बाहर के थे।
• महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजौरा विधानसभा क्षेत्र में 6850 फर्जी वोटर जोड़े गए।
• मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप– “वोट चोरों और लोकतंत्र की हत्या करने वालों की रक्षा कर रहे हैं।”
सीआईडी जांच में सहयोग नहीं कर रहा आयोग: राहुल
कांग्रेस नेता ने बताया कि फरवरी 2023 में एफआईआर दर्ज हुई थी और मार्च 2023 से अब तक कर्नाटक सीआईडी ने चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इन पत्रों में ओटीपी ट्रेल, डेस्टिनेशन IP और अन्य तकनीकी डिटेल मांगी गई थी। राहुल ने कहा कि आयोग का रवैया साफ दिखाता है कि वह “लोकतंत्र के हत्यारों” को बचा रहा है।
महाराष्ट्र में भी गड़बड़ी का आरोप
राहुल ने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी बड़ी संख्या में फर्जी वोटर जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।