RAHUL GANDHI STATEMENT : राहुल गांधी बोले – Gen-Z बचाएंगे लोकतंत्र, रोकेंगे वोट चोरी …

Date:

RAHUL GANDHI STATEMENT : Rahul Gandhi said – Gen-Z will save democracy, will stop vote theft…

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत के युवा, छात्र और जेन-जी (Gen-Z) लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। राहुल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा – “मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।”

राहुल के इस पोस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा ‘जेन-जी’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर हो रही है। दरअसल, पड़ोसी देश नेपाल में हाल ही में बड़े पैमाने पर हुए जेन-जी आंदोलन के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है। नेपाल में युवाओं के विरोध-प्रदर्शन और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते प्रधानमंत्री समेत कई मंत्री-सांसदों को इस्तीफा देना पड़ा और नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ।

राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे “वोट चोरों और लोकतंत्र को बर्बाद करने वालों को बचा रहे हैं।”
उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची में कई जगह पते की जगह ‘शून्य’ लिखा गया है। राहुल ने इसे “फ्रॉड” करार दिया।

हालांकि, चुनाव आयोग पहले ही साफ कर चुका है कि ऐसे मतदाता जिनके पास स्थाई आवास नहीं होते, जैसे सड़क पर रहने वाले या रैनबसेरों में रहने वाले लोग, उनके पते के रूप में शून्य दर्ज किया जाता है।

राहुल का सीधा आरोप

राहुल गांधी ने कहा – “चुनाव आयोग जानता है कि यह कौन कर रहा है। मैं चाहता हूं कि भारत का हर युवा यह जाने कि वे आपके भविष्य के साथ ऐसा कर रहे हैं। जब वे यह जानकारी नहीं देते, तो वे लोकतंत्र के हत्यारों का बचाव कर रहे हैं।”

अब बड़ा सवाल यह है कि नेपाल की तरह भारत में भी जेन-जी मूवमेंट क्या कोई राजनीतिक परिवर्तन ला पाएगा?

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related