वंडर किड्स एकेडमी प्रीस्कूल गर्मी छुट्टियों के बाद हुआ रिओपन, बच्चों और पेरेंट्स में दिखा काफी उत्साह

RAHUL GANDHI BREAKING: Rahul Gandhi reached Churachandpur by helicopter, police stopped the convoy
रायपुर। दीनदयाल उपाध्याय नगर और लक्ष्मी नगर में स्थित वंडर किड्स एकेडमी प्रीस्कूल में 28 जून को स्कूल रिओपन किया गया, जहां बच्चों और पेरेंट्स में काफी उत्साह नजर आया, जहां छोटे-छोटे बच्चे के नन्हे नन्हे कदम अपने आगे भविष्य के पढ़ाई की पहली सीढ़ी में अपना पहला कदम रख रहे थे। वही उनके माता-पिता बड़े ही खुशी और उमंग के साथ उन्हें स्कूल भेजने आए थे। वंडर किड्स एकेडमी ने बच्चों के लिए बहुत ही खास तैयारी की थी जो बच्चों और उनके माता-पिता को काफी एक्साइट कर रहा था।पहले तिलक के साथ उनका स्वागत किया गया फिर शानदार फोटोग्राफी की गई। उसके बाद बच्चों को मैजिक शो दिखाया गया,जिसमें बच्चे काफी खुश नजर आए।आखिर में सारे बच्चों को बैंड पहनाया गया और बच्चे ने कहा सी यू टुमारो!