chhattisagrhTrending Now

Radhika Khera “X” POST : निकाय चुनाव में एजाज़ ढेबर की हार पर राधिका खेरा ने कसा तंज, कहा – राधिका खेरा ने भ्रष्टाचार की बारात उठ गई

Radhika Khera “X” POST : रायपुर। निकाय चुनाव में एजाज़ ढेबर की हार पर राधिका खेरा ने कहा, बधाई हो रायपुर! ‘कका’ का पंटर, पैसा वसूली का सेंटर, माफ़ियाओं का मेंटर, महापौर ढेबर धड़ाम! जो ठेके, ट्रांसफर, वसूली से रायपुर को लूट रहा था, जनता ने उसे हरा दिया! भ्रष्टाचार की बारात उठ गई, अब रायपुर में साफ़-सुथरा विकास! पूर्व मेयर एजाज ढेबर के पार्षद चुनाव हारने पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ट्वीव कर कहा कि, कुशासन के रावण का अंत हुआ। इधर, निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार कर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, हार की जिम्मेदारी हम सब लेते हैं। हम बेहतर काम नहीं किए इसलिए हारे हैं। बता दें कि कांग्रेस से एजाज ढेबर भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से चुनाव हार गए हैं।

भ्रष्टाचार की बारात उठ गई, ढेबर की हार पर बोली राधिका खेरा

Share This: