Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

PUSHPA 2 PREMIERE : ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में भगदड़, महिला की मौत, कई घायल

PUSHPA 2 PREMIERE: Stampede at the premiere of ‘Pushpa 2’, woman dead, many injured

हैदराबाद। आधी रात को अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने थिएटर में पहुंचे. सिनेमाघरों में इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ गई कि प्रशासन इसे नियंत्रण करने में असफ रहा, जिसके कारण भीड़ में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

प्रीमियर में पहुंचे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना

बुधवार आधी रात को दर्शक सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का प्रीमियर हैदराबाद में रखा गया, ये फिल्म देशभर में फैंस के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है. इस दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिल्म प्रीमियर पर पहुंचे. वे हैदराबाद में आरटीसी क्रॉस रोॉ के संध्या थिएटर में आए थे.

उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. बेकाबू भीड़ को काबू करने में लाने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इस लिए भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

पुष्पा 2 प्रीमियर में ऐसे हुई महिला की मौत

हैदराबाद के एक सिनेमाघर में भीड़ में फंसने से एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रेवती दिलसुखनगर की रहने वाली है. वे अपने पति भास्कर और दो बच्चों श्री तेज (9) और संविका (7) के साथ प्रीमियर देखने आई थीं.

भगदड़ में धक्का मुक्की और शोर के बीच रेवती और उनका बेटा तेज बेहोश हो गए, जिसके बाद 39 साल की पीड़िता को इलाज के लिए दुर्गा बाई देशमुख अस्पताल लाया गया. वहीं डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप में घायल हो गया, जिसकी इलाज चल रही है. साथ ही अन्य घायल लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: