Home chhattisagrh Punjab government ministers met CM Sai:  गुरु तेग बहादुर 350वें शहीदी दिवस...

Punjab government ministers met CM Sai:  गुरु तेग बहादुर 350वें शहीदी दिवस पर शामिल होने के लिए पंजाब के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री साय को किया आमंत्रित

0

Punjab government ministers met CM Sai: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में पंजाब सरकार के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुण्डियन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सौजन्य मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान मंत्रियों ने मुख्यमंत्री साय को 9वें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन गुरु तेग बहादुर के बलिदान, त्याग और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

मंत्री अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु, संत महात्मा और विभिन्न राज्यों के गणमान्य नागरिक शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री साय ने आमंत्रण स्वीकार कर कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति जताई।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version