SHANIWARWADA NAMAZ CONTROVERSY : मुस्लिम महिलाओं की नमाज पर गोमूत्र शुद्धिकरण

Date:

SHANIWARWADA NAMAZ CONTROVERSY: Cow urine purification during Muslim women’s prayers

पुणे, 21 अक्टूबर 2025। पुणे के ऐतिहासिक शनिवार वाडा किले में मुस्लिम महिलाओं के नमाज अदा करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। शनिवार वाडा के ऊपरी मंजिल पर छह-सात महिलाओं का नमाज करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार को हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नमाज वाली जगह पर गोमूत्र छिड़ककर शुद्धिकरण किया और “शनिवार वाडा हमारा है, यह पेशवाओं का गौरव है” जैसे नारे लगाए।

किले का संरक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीन है। पुणे पुलिस उपायुक्त कृष्णकेश रावले ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और कुछ घंटों में स्थिति पर काबू पा लिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान हजरत ख्वाजा सय्यद दरगाह के पास भी तनाव फैल गया और पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को रोका।

इस विवाद में महायुति गठबंधन के भीतर भी मतभेद सामने आए। एनसीपी के डिप्टी सीएम अजित पवार और शिवसेना के डिप्टी सीएम ने बीजेपी सांसद के इस कदम की निंदा की और पुलिस से शिकायत दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

इतिहास के अनुसार, शनिवार वाडा 1736 में पेशवाओं द्वारा निर्मित 13 मंजिला महल था। आग के कारण यह 1828 में नष्ट हो गया और अब केवल किले की दीवारें और विशाल दरवाजे ही बचे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि मस्तानी भी शनिवार वाडा में आई थीं और बीजेपी सांसद का विरोध दरगाह के पास भी दिखा।

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...