रायपुर। माना कैंप स्थित सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति ‘यांग ग्रुप’ की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समिति ने घोषणा की है कि नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा नहीं रखी गई है, जिससे बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे।

समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाना और कला के प्रति उत्साह बढ़ाना है। पूजा महोत्सव के दौरान भक्ति, संस्कृति और उत्सव का संगम देखने को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ वॉच राहुल कुमार चक्रवर्ती
