Trending Nowशहर एवं राज्य

बेरला ब्लाक में स्थित नेवनारा (चंडी) में प्रस्तावित स्पंज आयरन प्लांट के लिए हुई जनसुनवाई

 

2 अक्टूबर से जारी कृषि भूमि पर कल कारखाना का विरोध रंग लाया उरला से लगे बेरला परिक्षेत्र में कारखाने के समर्थक मात्र  भूपेश बघेल,  मो.अकबर, जिलाधीश,पर्यावरण अधिकारी और एसडीएम निकले, किसानों ने शत प्रतिशत विरोध दर्ज कराया,मुख्यमंत्री के एमओयू का क्या हुआ, भ्र्ष्टाचार के पैसा उद्योगपतियों का डूब गया, जय हो किसानों की-किसान मोर्चा

रायपुर। बेरला ब्लाक में स्थित नेवनारा (चंडी) में प्रस्तावित स्पंज आयरन प्लांट के लिए आज 04 फरवरी को जनसुनवाई जिला प्रशासन की ओर से रखी गई थी।वह पूर्ण रूप से गैर कानूनी है।क्योंकि छ.ग. सरकार ग्राम पंचायत और ग्राम सभा में बिना प्रस्ताव पास कराए कृषि भूमि में उद्योगपतियों से राज्य सरकार कैसे एमओयू ( समझौता) कर लिया।यह पूर्ण रूप से गैर कानूनी और अप्रजातांत्रिक है।इसलिए छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद, कार्यकारणी के सदस्य इंजी. अशोक ताम्रकर, जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश साहू के नेतृत्व में नेवनारा के जन सुनवाई प्रभारी को कृषि भूमि पर कल कारखाना न लगे इसका विरोध दर्ज कराया। विरोध दर्ज कराते हुए कड़े शब्दों में मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई दुर्ग के अधिकारी को कहा कि जब राज्य,जिला के मुखिया और क्षेत्रीय विधायक की मिली भगत कर कृषि और किसान को बर्बाद करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है तो फिर क्षेत्र में कानून व्यवस्था कैसे सुरक्षित रहेगा।जन सुनवाई में पंचायत प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की तादात में किसानों ने प्रस्तावित कारखाना लगने का शत प्रतिशत विरोध दर्ज कराया है।एक भी किसान ने समर्थन नहीं किया।किसान मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद ने यह भी कहा है कि 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर को नेवनारा हसदा परिक्षेत्र के 40 गांवों में पदयात्रा कर गांव-गांव के किसानों में जागृति लाने का काम किया और जिलाधीश बेमेतरा के माध्यम से मुख्यमंत्री,उद्योग मंत्री, कृषि मंत्री एवं पर्यावरण मंत्री को ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज किया था।उसका यह परिणाम है कि नेवनारा सहित अन्य गांवों की जन सुनवाई में जीत हो रही है।

Share This: