Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

PRIYANKA GANDHI STATEMENT : जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती, ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा

PRIYANKA GANDHI STATEMENT: The voice of the public cannot be suppressed, these questions will now reverberate across the country and will have to be answered

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है. आपराधिक मानहानि के मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. राहुल की सदस्यता रद्द होने पर राजनीति गर्म है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संसद में राहुल गांधी के भाषण का वो हिस्सा ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अडानी के मुद्दे पर सरकार से सवाल किए थे.

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर राहुल गांधी की संसद स्पीच का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी जी पर हमला किया जा रहा है. जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडानी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं… लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती. ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा.”

इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी जी पर हमला किया जा रहा है। जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडानी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं।

मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना –

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “पहले कांग्रेस व अब BJP सरकार द्वारा हर स्तर पर अधिकांश मामलों में घोर स्वार्थ की राजनीति करने के कारण ही गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की गंभीर समस्याओं को दूर करने की व्यापक जनहित, जन कल्याण व देश हित के ज़रूरी काम पर पूरा ध्यान नहीं देना अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण.”

उन्होंने आगे लिखा, “…इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी को यह ज़रूर सोचना चाहिए कि सन 1975 में जो कुछ हुआ वह क्या सही था और अब उनके नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ हो रहा है वो भी कितना उचित? एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफ़रत आदि से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला है.”

‘अब कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है कि…’

राहुल की सदस्यता जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शनिवार को कहा, “इससे पहले समाजवादी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान साहब की सदस्यता छीनी गई, उनके बेटे की सदस्यता छीनी गई और सपा के विधायक हैं रमाकांत यादव उनकी सदस्यता कैसे छीन लें. सपा के दीपक यादव को झूठा फंसा दिया.”

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “अब जिम्मेदारी कांग्रेस की बनती है कि क्षेत्रीय दलों को आगे करें, जिससे BJP का मुकाबला किया जा सके. मैं देख रहा हूं बीजेपी के नेता कह रहे हैं पिछड़ों का अपमान हो गया हमारे घर मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धोया बीजेपी के लोगों ने तब अपमान नहीं हुआ?”

राहुल पर बरसे असम के CM –

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है और कोर्ट ने उस पर निर्णय दिया, उन्हें दोषी पाया गया. कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी ने टिप्पणी करने के बाद भी माफी नहीं मांगी. उन्होंने जानबूझकर ओबीसी समुदाय पर टिप्पणी की. ये उनका अहंकार है. ओबीसी समुदाय को भी ये अच्छा नहीं लगा.”

 

 

 

 

 

 

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: