PRIYA NAIR APPOINTED : HUL को मिली पहली महिला मुखिया – ये कहानी हर लड़की को जाननी चाहिए ..

Date:

PRIYA NAIR APPOINTED : Country’s big FMCG company gets its first female boss – Who is Priya Nair?

मुंबई। PRIYA NAIR APPOINTED देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रिया नायर को कंपनी का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। वे 1 अगस्त 2025 से पदभार संभालेंगी। नायर इस पद पर नियुक्त होने वाली HUL की पहली महिला CEO हैं।

30 वर्षों का शानदार सफर

PRIYA NAIR APPOINTED प्रिया नायर पिछले 30 वर्षों से HUL से जुड़ी रही हैं। उन्होंने 1995 में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने डव, सनसिल्क, रिन और वैसलीन जैसे कई ब्रांडों का नेतृत्व किया। वर्तमान में वे यूनिलीवर की ब्यूटी एंड वेलबीइंग यूनिट की प्रेसिडेंट हैं, जहां वे 20 से अधिक देशों में 13 अरब यूरो के पोर्टफोलियो की देखरेख कर रही हैं।

शिक्षा और नेतृत्व क्षमता

प्रिया नायर ने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से MBA किया है और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।

HUL चेयरमैन का बयान

HUL के चेयरमैन नितिन परांजपे ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, “प्रिया का यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है। भारतीय बाजार की गहरी समझ और अनुभव के दम पर वे कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।”

सैलरी और पैकेज

PRIYA NAIR APPOINTED हालांकि HUL ने अभी प्रिया नायर की सैलरी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि उन्हें भी पूर्व CEO रोहित जावा की तरह 23 से 25 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज मिल सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: हिंदू जागरण मंच ने संदिग्धों की सघन जांच की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन 

CG NEWS: राजनांदगांव(छत्तीसगढ़ वाच) देश में बढ़ते आतंकी घटनाक्रमों...

CG CRIME: लोन की वसूली कर कंपनी में जमा नहीं किए 14 लाख रूपये, तीन कर्मचारी गिरफ्तार

CG CRIME: राजनांदगाव (छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो )lएमएम एसी जिला के...

कृषि उपज मंडी का प्रांगण राजनांदगांव के विकास की पूंजी – डॉ. रमन सिंह

राजनांदगांव: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बुधवार आदर्श...