CG PRINCIPAL PROMOTION DPI : छत्तीसगढ़ में प्राचार्य प्रमोशन प्रक्रिया शुरू, DPI ने सभी DEO से मांगी रिपोर्ट …

CG PRINCIPAL PROMOTION DPI : Principal promotion process started in Chhattisgarh, DPI sought report from all DEOs …
रायपुर, 29 जुलाई 2025। RINCIPAL PROMOTION DPI छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में प्राचार्य प्रमोशन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पहले चरण में टी संवर्ग (T Cadre) के प्रचार्यों की काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन संचालित DPI (निदेशालय लोक शिक्षण) ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) से रिपोर्ट तलब की है।
DPI ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि 31 जुलाई तक सभी जिलों से उच्च माध्यमिक (हायर सेकेंडरी), हाईस्कूल के प्राचार्यों के रिक्त पदों, BEO (खंड शिक्षा अधिकारी) के खाली पदों, साथ ही डाइट और बीटीआई में प्राचार्य समकक्ष पदों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में भेजी जाए।
RINCIPAL PROMOTION DPI सूत्रों के अनुसार, DPI जल्द ही योग्य उम्मीदवारों की काउंसलिंग और पदस्थापन प्रक्रिया शुरू करेगा। इन नियुक्तियों से शैक्षणिक संस्थानों की कार्यक्षमता में सुधार आने की संभावना है।