राष्ट्रपति चुनावः वोटिंग की प्रक्रिया जारी, PM मोदी और अमित शाह ने डाला वोट, CM योगी ने भी किया मतदान
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. यह 5 बजे तक चलेगी. राज्यों के विधानसभा और संसद भवन में मतदान होगा. इसमें विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के उम्मीदवार मतदान करेंगे. संसद भवन में प्रथम तल पर कमरा नं- 63 में वोटिंग होगी. वोटिंग 10 बजे से 5 बजे तक बैलेट पेपर से होगी. सांसदों को बैलट पेपर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के आगे अपनी वरीयता दर्ज करनी होगी.राष्ट्रपति चुनाव के लिए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में विधानसभा में डाला वोट.