राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. बधाई संदेश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा – विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति भगवान गणेश ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। मेरी कामना है कि श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि का संचार हो। आज गणेश चतुर्थी का त्योहार है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. यूं तो हर महीने में गणेश चतुर्थी आती है लेकिन भाद्रपद माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को काफी खास माना जाता है. गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस दिन लोग घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं और पूरे 10 दिन उनकी पूजा-अराधना करते हैं. 10 वें दिन अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विसर्जन किया जाता है.