Trending Nowदेश दुनिया

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने नियुक्त किए AICC पर्यवेक्षक

पटना/नई दिल्ली।बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठनात्मक रणनीति को धार देने के लिए AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।

नव नियुक्त पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी चुनावी रणनीति, प्रत्याशियों के चयन की समीक्षा, और बूथ स्तर तक संगठन की सक्रियता सुनिश्चित करना होगा। ये पदाधिकारी सीधे AICC के निर्देशों पर काम करेंगे और समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Share This: