chhattisagrhTrending Now

कार्य में लापरवाही बरतने वाले 18 पटवारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने की तैयारी

CG BREAKING NEWS, show cause notice to 4 officers, know what is the matter

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा गिरदावरी निरीक्षण के बाद प्राप्त विसंगतियों और त्रुटियों के आधार पर संबंधित 18 पटवारियों के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. गिरदावरी पश्चात सत्यापन के दौरान 13000 खसरों में से 444 खसरों में धान की फसल नहीं पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह पटवारी की लापरवाही है. इस कारण संबंधित पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता जताई गई है.

बता दें कि इस मामले में दो पटवारियों, आरंग के ग्राम गुल्लू की पटवारी अनीता सोनी और गौरभांठ के पटवारी दीपक साहू को तहसीलदार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं, जिसमें उन्हें 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. वहीं संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम में निहित प्रावधान के तहत उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है.

देखें नोटिस


ग्राम गुल्लू की पटवारी अनीता सोनी को जारी नोटिस

 

गौरभांठ पटवारी को जारी नोटिस

निरीक्षण उपरांत पायी गई विसंगतियों की तहसीलवार, ग्रामवार, हल्कावार सूची

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: