देश दुनियाTrending Now

Prayagraj Mahakumbh 2025: नाविक परिवार ने की महाकुंभ में 30 करोड़ की कमाई! खुद ने बताई इसकी सच्चाई

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज. प्रयागराज की धरती पर आयोजित हुए महाकुंभ मेले में कई रिकॉर्ड बने हैं. महाकुंभ मेले में 45 दिनों में जहां 66 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, तो वहीं महाकुंभ से लाखों लोगों को रोजगार भी मिला. सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के समापन के मौके पर कहा कि लगभग साढ़े 3 लाख करोड़ की ग्रोथ महाकुंभ से हुई है.

वहीं मंगलवार को विधानसभा के फ्लोर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की एक सक्सेस स्टोरी बताते हुए कहा कि प्रयागराज के एक नाविक परिवार ने 130 नावों से 30 करोड़ की महाकुंभ में आमदनी की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बगैर कहा था कि नाविक परिवार की आमदनी महाकुंभ में एक रिकॉर्ड बन गई है. सीएम योगी के इस बयान के बाद प्रयागराज का यह नाविक परिवार सुर्खियों में आ गया है.

क्या है 30 करोड़ रुपए कमाई का सच

प्रयागराज के अरैल के रहने वाले पिंटू माहरा के मुताबिक उनके परिवार में तकरीबन 100 लोग हैं. सबके पास मिलाकर 130 से ज्यादा नावें हैं. उनका कहना है कि करीब 12 नावें उनके पास पहले से मौजूद थी. लेकिन महाकुंभ के चलते उन्होंने 70 नई नावें बनवाई, जिसमें सात मोटर बोट वाली नावें भी शामिल हैं. पिंटू माहरा के मुताबिक महाकुंभ से पूरे परिवार को ही अच्छी आमदनी हुई है. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ मेले को लेकर ऐसा मैनेजमेंट नहीं होता तो यह कभी संभव नहीं था. उनके मुताबिक उनके परिवार के लोगों को भी महाकुंभ से इतनी अच्छी आमदनी की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ से उम्मीद से ज्यादा कमाई हुई है. हालांकि वह 30 करोड़ आमदनी की बात कबूल नहीं कर रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि उनके परिवार के हर सदस्य को 5 से 6 लाख रुपए तक की आमदनी हुई है. ‌

मोटी कमाई के साथ ही पुण्य भी कमाया
वहीं महाकुंभ में नावों के तय किए गए किराए से कई गुना ज्यादा आमदनी होने के सवाल पर पिंटू माहरा ने कहा है कि भीड़ के चलते नावों का संचालन काफी दूर से किया गया था, जिससे लोगों ने स्वेच्छा से मुंह मांगा किराया दिया. पिंटू माहरा के मुताबिक कई श्रद्धालुओं ने उपहार भी दिये. उपहार के रूप में पैसे, आभूषण और कपड़े भी दिए. उनके मुताबिक नाविकों ने महाकुंभ में मोटी कमाई के साथ ही पुण्य भी कमाया है.

अखिलेश यादव के आरोपों को नकारा
हालांकि, पिंटू माहरा नविकों की आमदनी के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. पिंटू महारा और उनकी मां के मुताबिक प्रधानमंत्री देश के राष्ट्रपति बनें और सीएम योगी आदित्यनाथ देश के अगले प्रधानमंत्री बनें, ऐसा वह चाहते हैं. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ में नाव न चलने देने और नाविकों की कमाई ना होने के आरोपों को भी पिंटू माहरा और उनके परिवार ने नकार दिया है. ‌उनका कहना है कि अखिलेश यादव किस आधार पर कह रहे हैं यह वह नहीं जानते हैं. लेकिन वह यह कह सकते हैं कि महाकुंभ की वजह से प्रयागराज के साथ ही आसपास के नाविकों की भी अच्छी आमदनी हुई है. पिंटू माहरा का कहना है कि महाकुंभ की वजह से प्रयागराज का भी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ में प्रयागराज का विकास किया है, यहां के लोगों को बीजेपी को ही वोट करना चाहिए.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: