Trending Nowशहर एवं राज्य

PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025 : मौनी अमावस्या में संगम पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 15 करोड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी

PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025: Crowd of devotees at Sangam in Mauni Amavasya, more than 15 crores took a dip.

प्रयागराज। मौनी अमावस्या के महास्नान के अवसर पर प्रयागराज के संगम तट पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा है। लाखों श्रद्धालु अपने सिर पर गठरी लिए संगम की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। शहर से लेकर संगम तक हर रास्ता श्रद्धालुओं से पटा हुआ है। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं, जबकि दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब –

महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं का ऐसा जनसमुद्र उमड़ा कि त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, शास्त्री ब्रिज, नाग वासुकि रोड और झूंसी रोड सहित सभी रास्तों पर लोग रेंगते नजर आए। संगम के लिए बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने बड़े वाहनों को शहर के बाहर ही रोक दिया है।

अब तक 15 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान –

13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हुए स्नान पर्व में अब तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। सिर्फ मंगलवार दोपहर तक ही करीब एक करोड़ लोगों ने स्नान कर पुण्य कमाया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम –

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। संगम क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस और वॉलंटियर्स तैनात हैं। श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है, जिसके तहत बड़े वाहनों को शहर के बाहर रोक दिया गया है और पैदल चलने वालों के लिए विशेष मार्ग बनाए गए हैं।

आस्था और आध्यात्म का संगम –

संगम पर उमड़ा यह जनसैलाब न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता है। मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

लेटे हनुमान मंदिर का रहस्य भी बना आकर्षण –

संगम के पास स्थित लेटे हनुमान मंदिर भी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर का रहस्य और उसकी दिव्यता को जानने के लिए लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है –

मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन और मेले की व्यवस्था संभालने वाली एजेंसियों के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है। हालांकि, श्रद्धालुओं की आस्था और उमंग हर कठिनाई पर भारी पड़ रही है।

 

 

 

 

Share This: