Trending Nowमनोरंजन

Prabhas जल्द करेंगे शादी, ज्योतिषी ने भविष्यवाणी कर बताया ‘Radhe Shyam’ स्टार के विवाह का मुहूर्त!

राधे श्याम’ (Radhe Shyam) का देश और दुनियाभर के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इसे रिलीज  होने में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस फिल्म का इसलिए भी ज्यादा इंतजार किया जा रहा है कि क्योंकि इसमें बाहुबली प्रभास हैं जो पूजा हेगड़े के साथ पर्दे पर पहली बार रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म का प्रमोशन स्टारकास्ट जोर-शोर से कर रही है और इसी बीच प्रभास की शादी के चर्चे भी खूब हो सुनने में आ रहे हैं. हाल ही में त्यागी ज्योतिषी आचार्य विनोद कुमार (Acharya Vinod Kumar) द्वारा प्रभास की शादी की भविष्यवाणी के बारे में एक नया वीडियो शेयर किया है जो उनके चाहने वालों की जिज्ञासा को और भी अधिक बढ़ा देगा.

प्रभास के लिए शानदार रहेगा 2022

चूंकि प्रभास ‘राधे श्याम’ में एक हस्तरेखाविद (Palmist) विक्रमादित्य की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मेकर्स की ओर से देश भर के सिनेमाघरों के बाहर ज्योतिषी बिठाए गए हैं जो कई लोगों के निशुल्क हाथ देखकर उनका फ्यूचर बता रहे हैं. इसी बीच ज्योतिषी आचार्य विनोद कुमार फिल्म के लीड स्टार के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बाहुबली से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने कहा साल 2022 अभिनेता के लिए बहुत ही शानदार होने वाला है और इनके कई नए मित्र बनेंगे. साथ ही वे इस साल काफी अलग महसूस करने वाले हैं और उन्हें जबरदस्त सफलता भी मिलने वाली है.

Share This: