POSTER PROTEST : पोस्टर विवाद में हंगामा, छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रश्नकाल ठप

Date:

POSTER PROTEST : Uproar over poster controversy, Chhattisgarh Assembly’s question hour stalled

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज का प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया। शिक्षा, वित्त, गृह और वन विभाग से जुड़े कई अहम सवाल सूची में थे, लेकिन लगातार नारेबाजी और विरोध के चलते एक भी प्रश्न पर चर्चा नहीं हो सकी।

कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी कांग्रेस विधायक शरीर पर पोस्टर और तख्तियां चिपकाकर सदन में पहुंचे। सत्ता पक्ष के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इसे संसदीय मर्यादा के खिलाफ बताया। मामला बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने तुरंत हस्तक्षेप किया और विपक्ष को नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

अध्यक्ष ने साफ कहा कि प्रश्नकाल सदन का सबसे अहम समय होता है और इसे बाधित नहीं किया जाना चाहिए। विपक्ष के रुख पर अड़े रहने के कारण कार्यवाही को 10–10 मिनट के लिए बार-बार स्थगित करना पड़ा और अंत में प्रश्नकाल को दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

डॉ. रमन सिंह ने दो टूक कहा कि जब तक पोस्टर नहीं हटेंगे, कार्यवाही आगे नहीं बढ़ेगी। विपक्ष के रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे सदन की गरिमा ठेस पहुंची है।

इस हंगामे का सीधा नुकसान जनता से जुड़े सवालों को हुआ। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को आज पहली बार प्रश्नों के जवाब देने थे, लेकिन हंगामे के कारण उन्हें मौका ही नहीं मिल सका।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related