Pornography Case : पुलिस ने राज कुंद्रा की याचिका पर जताया विरोध, कहा- जमानत के बाद भाग सकता हैं विदेश

पुलिस ने अदालत में बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। पिछले महीने कथित तौर पर ऐप्स के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और स्ट्रीमिंग करने के आरोप (Pornography Case) में कुंद्र को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कोर्ट से ये भी कहा कि अगर कुंद्रा को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वह भागने की कोशिश भी कर सकता है और वह फिर से कोई अपराध कर सकता है।
न्यायिक हिरासत में चल रहे कुंद्रा ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि पुलिस ने अप्रैल में चार्ज शीट दाखिल की थी और उसमें न तो उनका नाम था और न ही मामले से संबंधित FIR में उनका नाम था।
ये कहते हुए कि मजिस्ट्रेट की अदालत ने पहले उनकी जमानत को खारिज करने में “गलती” की, याचिका में तर्क दिया गया कि चार्ज शीट में जिन आरोपियों का नाम है, वे जमानत पर बाहर हैं।
राज की अपील में कहा गया, “पूरा ऑर्डर अनुमानों और आशंकाओं पर आधारित है और इसे रद्द किया जाना चाहिए। मजिस्ट्रेट ये समझने में विफल रहे कि आवेदक के खिलाफ कथित अपराध में उसकी संलिप्तता दिखाने के लिए कोई सबूत नहीं है।