Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICS BREAKING : तेजस्वी को आगे बढ़ाना नीतीश का मकसद, PM या CM बनने की इच्छा नहीं !

POLITICS BREAKING: Nitish’s aim is to promote Tejashwi, no desire to become PM or CM!

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक में एक बड़ा एलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी याद की और इशारा करते हुए कहा कि अब तेजस्वी यादव को आगे करना है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम या सीएम बनने की इच्छा नहीं है बल्कि बीजेपी को हराना मकसद है. इसके पहले बीते सोमवार को भी नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आगे बढ़ाने के बाद नालंदा में कही थी. वे डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर तेजस्वी यादव के साथ नालंदा गए थे.

सीएम के बयान के बाद आने लगी प्रतिक्रिया –

इधर नीतीश कुमार के इस बयान के बाद प्रतिक्रिया भी आने लगी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया है कि आने वाला वक्त बिहार में तेजस्वी यादव का है. यह हालांकि यह नीतीश कुमार का अपना स्टैंड है. जब महागठबंधन के कोर ग्रुप की बैठक होगी तो उसमें फैसला लिया जाएगा. तेजस्वी यादव अच्छा काम कर रहे हैं. सूबे की चिंता है. वो रोजगार की भी चिंता कर रहे हैं. युवाओं की चिंता कर रहे हैं. अगर वो आगे बढ़ रहे हैं तो महागठबंधन भी आगे बढ़ेगा.

तेजस्वी को आगे बढ़ाने पर सीएम का फोकस –

मंगलवार को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों और विधान पार्षदों की हुई बैठक में सीएम नीतीश कुमार का यह कहना कि तेजस्वी को आगे बढ़ाना है यह कोई पहली बार नहीं है. सोमवार को उन्होंने नालंदा में भी यह बात कही थी और इसके पहले भी वह पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कह चुके हैं. इसके अवाला वह लगातार विपक्षी दल को एकजुट करने की बात कह रहे हैं. इसी दौरान एक बार फिर सीएम ने मंगलवार को महागठबंधन के सभी दलों की बैठक में यह बयान दिया कि तेजस्वी को आगे बढ़ाना है.

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: