Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICS BREAKING : पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी पद्मजा बीजेपी में शामिल

POLITICS BREAKING: Former Chief Minister’s daughter Padmaja joins BJP

नई दिल्ली। आम चुनाव होने के जैसे-जैसे समय पास आ रहे हैं। सभी पार्टियों में दल-बदल का खेल जारी है। बीजेपी जहां अपने आपको मजबूत करने में जुटी हुई है। वहीं, कांग्रेस को एक के बाद एक झटका मिल रहा है। भाजपा अपने ‘मिशन साउथ’ पर पूरी तरह फोकस है। इस बीच केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल भी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं।

Share This: