POLITICS BREAKING : भाजपा केंद्रीय मंत्री 4 जून को देंगे इस्तीफा .. वजह जानकार आप होंगे हैरान

POLITICS BREAKING: BJP Union Minister will resign on June 4.. You will be surprised to know the reason
राजस्थान। लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग 7 चरणों में पूरी होने के बाद 4 जून को रिजल्ट घोषित होने वाले हैं. बीजेपी पिछली दो चुनावों की तरह इस बार भी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट जीतते हुए कांग्रेस को फिर से शून्य देने की बात कर रही है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर चुके हैं. इस बार हुई कम वोटिंग को भी कांग्रेस के पक्ष में देखा जा रहा है. ऐसे में तस्वीर 4 जून को ही साफ हो जाएगी. लेकिन किरोड़ी लाल मीणा की नजर दौसा के अलावा संभावित टोंक सवाई माधोपुर, करौली धौलपुर, कोटा बूंदी, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा और भरतपुर लोकसभा सीट के रिजल्ट पर टिकी होंगी.
इसी बीच राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया हैं. जिसमें उन्होंने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करने दौसा आए थे, तब उन्होंने मुझे दौसा के साथ 7 सीटों की जिम्मेदारी दी थी. इस बार अगर हम दौसा जीत भी गए और उन सात लोकसभा सीटों में कोई एक भी हार गए, तो भी मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.’