
POLITICS BREAKING: Big blow to BJP, 2 veteran leaders join Congress
भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। वहीं, चुनावी साल में पार्टी छोड़ने और ज्वाइन करने का खेल भी शुरू हो गया है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि कमलनाथ की मौजूदगी में सागर से राजकुमार धनोरा और दतिया से अवधेश नायक सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
बता दें कि मंत्री गोविंद सिंह के विधानसभा से राजकुमार धनोरा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की विधानसभा से अवधेश नायक टिकट के दावेदार हैं। वहीं, आज मशहूर शायर अंजुम रहबर भी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।