POLITICS : अजित पवार ने नए गठबंधन का किया ऐलान, बीजेपी और शिवसेना के साथ बनाई ‘महायुति’

POLITICS: Ajit Pawar announces new alliance, forms ‘Mahayuti’ with BJP and Shiv Sena
मुंबई। अजित पवार ने नए गठबंधन का ऐलान किया है. जिसका नाम ‘महायुति’ रखा गया है. वही NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर सवाल के जवाब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार – क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की सियासत में जारी सियासी ड्रामा अभी थमा नहीं है. रविवार को हुए घटनाक्रम के बाद एनसीपी के दोनों गुट (शरद और अजित) एक-दूसरे पर हमलावर हैं. शरद पवार की एनसीपी ने जहां एक तरफ बागी नेताओं पर कार्रवाई की तो वहीं पार्टी पर खुद का दावा ठोंकने वाले अजित पवार गुट ने शरद पवार के करीबियों को पद से हटा दिया है.
सोमवार शाम को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी पर दावा करते हुए जयंत पाटिल को महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया और कहा, किसी को भी अयोग्य घोषित करने का अधिकार स्पीकर के पास है. प्रफुल्ल पटेल ने घोषणा करते हुए कहा कि जयंत पाटिल को पद से हटाकर, महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया गया है. उन्होंने यह फैसला एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष होने की हैसियत से किया है. जयंत पाटिल को पदा से हटा दिया गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अन्य नियुक्तियों की जिम्मेदारी भी तटकरे को ही दी गई है. वह अब सुनील तटकरे महिला, युवा आदि विभागों के प्रमुखों के पदों की नियुक्ति करेंगे.