POLITICS : दिल्ली में जुटे NDA के 38 दल, प्रधानमंत्री मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, पीएम की अध्यक्षता में बैठक जारी ..

POLITICS: 38 parties of NDA gathered in Delhi, PM Modi got a warm welcome, meeting under the chairmanship of PM continues..
नई दिल्ली. 2024 लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन के लिए एनडीए की बैठक जारी है। नई दिल्ली स्थित अशोका होटल में एनडीए के तमाम नेता जुटे हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। पीएम मोदी के अशोका होटल पहुंचने पर एनडीए के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
NDA is an ideal alliance meant to serve and strengthen the country…
Visuals from the NDA meeting where PM Shri @narendramodi met the leaders of the NDA in New Delhi today. pic.twitter.com/46LKXTOZoh
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
बैठक से पहले पीएम मोदी का ट्वीट –
इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि देश से हमारे एनडीए के साथी आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे। यह एक टाइम टेस्टेड गठबंधन है जो देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।
बैठक में 38 दल शामिल –
यह बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में अजित पवार, एकनाथ शिंदे, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान समेत 38 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं।
लोकतंत्र का मंत्र vs परिवारवादियों का मंत्र! pic.twitter.com/Ln9iBtxMtg
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
एनडीए के पास मौजूदा लोकसभा में 350 से ज्यादा सांसद हैं जबकि विपक्षी पार्टियों में शामिल दलों के पास कुल 150 सांसद हैं। विपक्षी मोर्चे के 50 फीसदी से ज्यादा पार्टियों के लोकसभा में एक भी एमपी नहीं हैं। वहीं एनडीए में शामिल 65 फीसदी दलों के पास लोकसभा की एक भी सीट नहीं है।
एनडीए में शामिल दल –
बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित पवार), हम, रालोसपा, सुभासपा, एआईएडीएमके, राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी (पारस और रामविलास पासवाल गुट) अपना दल (सोनेलाल), एनपीपी, एनडीपीपी, एसकेएम, आईेमकेएमके, आजसू, एनएनएफ, एनपीएफ, आरपीआई, जेजेपी, आईपीएफटी (त्रिपुरा), बीपीपी, पीएमके, एमजीपी, एजीपी, निषाद पार्टी, यूपीपीएल, एआईआरएनसी, टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस), शिरोमणि अकाली दल संयुक्त, जनसेना, बीडीजेएस (केरल), केरल कांग्रेस (थॉमस), गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट, जनातिपथ्य राष्ट्रीय सभा, यूडीपी, एचएसडीपी, प्रहार जनशक्ति पार्टी, जन सुराज पार्टी।