POLITICAL WAR : बेरोजगार भत्ते की घोषणा पर रमन सिंह का सवाल, चुनावी साल में दोबारा घोषणा, क्रियान्वयन की कोई उम्मीद नहीं
POLITICAL WAR: Raman Singh’s question on the announcement of unemployment allowance, announcement again in the election year, no hope of implementation
रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के ऐलान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 4 सालों में जिस कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा की उनसे क्रियान्वयन की कोई उम्मीद नहीं है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लाल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने की घोषणा करने के साथ इस पर ट्वीट भी किया. डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट पर ट्वीट करते हुए कहा कि मां बमलेश्वरी की धरीत पर राहुल गांधी ने 2018 के घोषणापत्र में पहले ही बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा कर दी थी. आज दाऊ भूपेश बघेल चुनावी साल में दोबारा यह घोषणा करके क्या सिद्ध करना चाहते हैं.