Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICAL NEWS : क्या चुनाव से पहले ही रमन सिंह ने हार मान ली?

(खबर चालीसा) रायपुर। क्या पूर्व मुख्यमंत्री डां रमन सिंह विधानसभा चुनाव से पहले ही हार मान लिया है? यह सवाल राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय है । रमन सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में चेताया कि 51 फीसदी वोट नहीं मिले, तो भाजपा की सरकार नहीं बनेगी । वो बड़ी साफगोई से कहा कि पिछले तीन चुनावों में छोटे दलों केवोट बंटवारे का फायदा मिला था और तब जाकर भाजपा की सरकार बन पाई थी । मगर इस कांग्रेस के साथ सीधी टक्कर से सरकार बनाने के लिए खूब मेहनत करनी होगी ।

नेताओं के आपस के झगड़े हैं

संघ की भूमिका की अंदरूनी तौर पर चर्चा हो रही है
पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से भाजपा के कार्यकर्ता नाराज हैं

Share This: