POLITICAL NEWS: पंजाब में उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दिया पद से इस्तीफा

Date:

POLITICAL NEWS: चंडीगढ़। पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसी खबर है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस असफलता की जिम्मेदारी खुद ली और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, इससे पहले भी उनके इस्तीफे के खबर सामने आई थी।

भाजपा से नाराज थे सुनील जाखड़

लोकसभा चुनाव के बाद ऐसी खबर भी थी कि सुनील जाखड़ भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे थे। इसके दो बड़े कारण बताए गए। पहल कि पंजाब बीजेपी में बाहरी बनाम पुराने का मुद्दा चरम पर रहा और दूसरा पार्टी ने राज्यसभा में भेजने को लेकर भी उन्हें प्राथमिकता नहीं दी। दरअसल, खबर थी कि वह रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने से नाखुश थे। सुनील जाखड़ बिट्टू से सीनियर थे और उनकी उपेक्षा हुई।

चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हैं चुनाव

वहीं, प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। ऐसे में सुनील जाखड़ के इस्तीफा बीजेपी के लिए मुश्किल बन सकता है। प्रदेश में जहां मतदान की तारीख 13 नवंबर थी, वह बदलकर कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने 20 नवंबर कर दी। पंजाब की जिन चार विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। उनमें डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला शामिल है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...