Political News : अरुण साव ने कांग्रेस को कसा तंज, कहा – अब कोई नहीं बोल पा रहें “भूपेश है तो भरोसा है”…

Political News : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव जल्द होने है इसको लेकर इन दिनों सियासत घमासान मचा हुआ है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भूपेश बघेल के नारे को लेकर कांग्रेस पर चुटकी ली।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया X पर तंज करते हुए लिखा कि 5 साल तक “भूपेश है तो भरोसा है” का फटा ढोल पीटने प्रति वर्ष जनता का 200 करोड़ रूपया धुएं में उड़ने वाले कांग्रेसी आज पूरे छत्तीसगढ़ में तो छोड़िए राजनांदगांव तक में नहीं बोल पा रहें है कि “भूपेश है तो भरोसा है”। बता दें कि चुनावी बयान दोनों तरफ से लगातार आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री लगातार सोशल मीडिया पर आक्रामक पोस्ट करते रहे हैं।