पुलिसकर्मी लूटता रहा आबरू, गर्लफ्रेंड बनाती रही वीडियो, अब दोनों कर रहे ब्लैकमेल, पीड़िता ने लगाया ये आरोप

भोपाल : देश में रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए है। बावजूद, इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहा है। लगातार दरिंदे ऐसी घटनाओं कोे अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आया है। दरअसल, युवती ने एक पुलिसकर्मी पर रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा हआरोपी सिपाही युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक युवती का शोषण करता रहा। यही नहीं महिला का आरोप है कि उसका एक बेटा भी है, जिसका पिता आरोपी सिपाही ही है। महिला की शिकायत पर शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ सिपाही राहुल जाट के खिलाफ दुष्कर्म समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।