
मुन्ना पांडे/ लखनपुर– ( सरगुजा) बुलंद हौसले का परिचय देते हुए अज्ञात चोरों ने घर के सामने खड़ी पीकप को पार कर दिया। मामले की रिपोर्ट वाहन मालिक ने थाना में दर्ज कराया है। दरअसल मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमगसी नवापारा कुन्नी चौक का है वाहन मालिक आरकेश यादव बोलेरो पीकप क्रमांक यू पी 64 टी 1141 को अपने घर के सामने खडे किये हुये था। जिसे अज्ञात चोर 4 जुलाई के दरमियानी रात ले उड़े। गाड़ी बाड़ी के दोनों ओर जायसवाल रोड़ लाइंस चदोरा लिखा हुआ है। चोरी कारनामे से क्षेत्र में दहसत है थाने में जानकारी दी गई है लखनपुर पुलिस जांच में जुटी है।