मुन्ना पांडे
लखनपुर — थाना क्षेत्र के ग्राम बगदररी में एक शादीशुदा औरत की हत्या खुद उसके पति ने डंडे से पीट पीट कर, कर दिया क़ातिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका के पिता
तेजूराम आ0ननकूराम उम्र 50 साकिन ग्राम रनपुर पतरापारा थाना गांधीनगर अम्बिकापुर सरगुजा थाना उपस्थित आकर विवाहिता लड़की की हत्या खुद के दामाद द्वारा किये जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 जुलाई के शाम करीब 3 बजे ग्राम बगदररी थाना लखनपुर के कोटवार ने विवाहिता लड़की की हत्या होने की खबर फोन से दी थी।तब लड़की के पिता ने अपने लड़की के ससुराल ग्राम बगदररी आकर उसके कमरे में देखा जमीन में बिछाये हुए बिस्तर में मोहरमनी मृत हालत में पड़ी हुई है। शरीर पर जगह जगह लकड़ी डंडे से मारपीट करने के चोट का निशान था। घर के अंदर कमरे में खून के धब्बे निशान नजर आ रहे थे। मृतिका के पिता ने अपने लिखित रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि उसी के दामाद शिवनंदन गोंड ने उसके लड़की मोहरमनी के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 302 भा द स कायम कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती भावना गुप्ता को देने पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किये जाने निर्देश दिये जाने तथा महकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्ग दर्शन पर क़ातिल शिवनंदन गोंड आ0 कंवल साय उम्र 28 साल साकिन बगदररी थाना लखनपुर सरगुजा को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिस पर क़ातिल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी मोहरमनी निहायत शराबी थी घटना के रोज जब शाम को घर लौटा तो शराब के नशे में चूर थी जब शिवनदन ने खाना बनाने कहा तो वह लड़खड़ाते हुए चल रही थी पति शिवनंदन ने स्वयं चुल्हा जलाया। पत्नी मोहरमनी बड़बड़ाते हुए उसे गाली भी दे रही थी जिससे पति क्रोधावेश में आ गया चुल्हे में जलती लकड़ी को बाहर निकाल लिया और बुझाने के बाद पत्नी मोहरमनी की बेदम पिटाई शुरू कर दी जिससे विवाहिता की मौत हो गई। ग्राम कोटवार ने घटना की खबर मृतिका के पिता को फोन पर दिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 7 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा,सउनि डेविड मिज, अरूण गुप्ता,प्र आ अनील कामरे, नरेन्द्र जांगड़े,आरक्षक जानकी प्रसाद राजवाड़े,अमीर मझवार सक्रिय रहे।
पत्नी के क़ातिल पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा
Date:
