Trending Nowशहर एवं राज्य

बीजापुर में चार नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीजापुर : बीजापुर के अलग अलग थाना इलाके से चार माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों मे एक महिला नक्सली भी शामिल है. दो नक्सली लूट, पुलिस पार्टी पर हमला, कैंप हमले की घटना मे शामिल रहे हैं. जो लम्बे समय से फरार चल रहे थे. थाना पामेड़ और कोबरा 204 ने इन्हें गिरफ्तार किया. एक और थाना इलाके में विस्फोटक सहित 2 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. जो बारूदी सुरंग के लिए गड्डा खोद रहे थे. पुलिस पार्टी को देख वे भागने लगे, जिन्हें घेरा बंदी कर थाना तर्रेम और STF की टीम ने पकड़ लिया है.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: